बिहार में नेताओं का पाला बदलना जारी, BJP-JDU के कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

by Manu
बिहार कांग्रेस

पटना, 28 जुलाई 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रियता से नए लोगों को जोड़ रही है। इसी कड़ी में रविवार को पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित एक मिलन समारोह में पूर्णिया की मेयर के पति और समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही भाजपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक कुणाल किशोर सहनी और जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

जितेंद्र कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने और कुणाल किशोर सहनी को पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर राजेश राम ने कहा कि जितेंद्र कुमार जैसे नए चेहरों के जुड़ने से पूर्णिया में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी। वहीं, अल्लावरु ने कुणाल किशोर सहनी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से अति पिछड़ा समाज में पार्टी का आधार और सशक्त होगा।

मिलन समारोह में शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौर, मंजीत आनंद साहू, रोशन कुमार सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को और महत्वपूर्ण बना दिया।

ये भी देखे: बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल, कहा – ”मैं ऐसी सरकार को समर्थन…”

You may also like