IND vs ENG: Chris Woakes ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में झटके भारत के 2 विकेट

by Manu
Chris Woakes

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। अब केवल कोई चमत्कार ही उसे हार से बचा सकता है। पहली पारी में भारत ने 358 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने जवाब में 669 रन ठोककर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। इससे मैच पर भारत की पकड़ कमजोर पड़ गई।

पहली ओवर में पवेलियन लौटे यशस्वी और साई सुदर्शन

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वॉक्स ने पहले ही ओवर में कहर बरपाया। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को जो रूट के हाथों कैच आउट करवाया। अगली ही गेंद पर वॉक्स ने साई सुदर्शन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। हालांकि, ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान शुभमन गिल के खिलाफ LBW की अपील को अंपायर ने खारिज कर दिया, जिससे वॉक्स हैट्रिक से चूक गए।

यशस्वी जायसवाल 4 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट हुए। उन्होंने मिडिल और लेग गार्ड लिया और गेंद को लाइन के पार एक कदम आगे बढ़ाकर फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में जो रूट के पास चली गई, जिन्होंने थोड़ा करतब दिखाते हुए कैच पकड़ लिया।

ये भी देखे: IND vs ENG: टीम इंडिया 358 बनाकर ऑलआउट, ऋषभ पंत ने लंगड़ाते हुए बनाया अर्धशतक

You may also like