मलेशिया में जालंधर के युवक की दर्दनाक मौत, शव को भारत लाने की कोशिश

by Manu
हत्या

जालंधर, 24 जुलाई 2025: जालंधर के आजाद नगर भार्गव कैंप के रहने वाले विक्रम उर्फ हीरा की मलेशिया में हार्ट अटैक से अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। विक्रम तीन साल पहले बेहतर रोजगार की तलाश में मलेशिया गया था और अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था।

उसकी मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उनके घर में मातम छा गया। यह दुखद घटना परिवार के लिए भारी आघात बनकर आई है। परिजन अब विक्रम के शव को भारत लाने की कोशिश में जुटे हैं।

ये भी देखे: जालंधर में रेलवे लाइन पर मिला लड़का-लड़की का शव, प्रेम प्रसंग की आशंका

You may also like