Jharkhand Politics: झारखंड में एक भी मतदाता को कम नहीं होने देंगे- सुप्रियो भट्टाचार्य

by Manu
सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची, 23 जुलाई 2025: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने झारखंड में शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की तरह झारखंड में भी किसी भी मतदाता को सूची से हटने नहीं दिया जाएगा।

सुप्रियो ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की नाकामी के बाद अब BJP चुनाव आयोग की मदद से चुनाव जीतने की कोशिश में है, लेकिन इसे नाकाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि BJP अपनी हताशा में संवैधानिक पदों को निशाना बना रही है, क्योंकि उसे बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में हार का डर सता रहा है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को संसदीय इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि धनखड़ को दो साल पहले ही इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि धनखड़ संसद में विपक्ष को संरक्षण देने और ऑपरेशन सिंदूर व सेना के पराक्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा न होने से नाराज थे।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पर संसदीय परंपराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, दावा करते हुए कि नड्डा ने सदन में कुछ बातों को रिकॉर्ड न करने की बात कही थी।

ये भी देखे: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे उत्तराखंड, पत्नी संग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए

You may also like