लखनऊ,23 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूपी प्रदेश में महिलाओं के नाम पर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर बड़ी छूट मिलेगी। योगी कैबिनेट ने अब एक करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी खरीद पर महिलाओं को अतिरिक्त एक फीसदी की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार अब तक 10 लाख रुपये तक की संपत्तियों पर 1 फीसदी की अतिरिक्त छूट देती थी। सरकार के इस फैसले से महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने वालों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
योगी सरकार के फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के स्टांप-न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग की ओर से इस संबंध में योजना बनाई गई थी। काफी समय से विचार चल रहा था की महिलाओं को अतिरिक्त स्टांप शुल्क में छूट दी जाए। अब इसे कैबिनेट से पास करा लिया गया है। सरकार के इस फैसले से महिलाओं को अधिकतम 1 लाख रुपये तक की बचत हो सकेगी।
स्टांप शुल्क में होगा बदलाव
यूपी सरकार अभी तक 10 लाख रुपये तक की संपत्तियों पर ही महिलाओं को 1 फीसदी की छूट दे रही थी। पुरुषों के नाम पर संपत्ति खरीद पर 7 फीसदी स्टांप शुल्क का प्रावधान है। महिलाओं से 6 फीसदी लिया जा रहा था। कैबिनेट से मुहर लगे नए प्रस्ताव के अनुसार, अब 1 करोड़ रुपये तक की संपत्तियों की खरीद पर महिलाओं से 7 फीसदी की जगह 6 प्रतिशत स्टांप शुल्क लिया जाएगा। इससे महिलाएँ अधिकतम 1 लाख रुपये तक बचा सकेंगी।
सरकारी गाड़ियों पर अहम निर्णय
योगी कैबिनेट बैठक में मंगलवार को 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। इस बैठक में सरकारी गाड़ियों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने फैसला लिया है कि 15 साल से पुरानी सरकारी गाड़ियों को अब कबाड़ घोषित किया जाएगा। साथ ही,
योगी सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि विवेकानंद छात्र सशक्तिकरण योजना के तहत अब विद्यार्थियों को केवल टैबलेट दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट, अब इस तारीख से फिर शुरू होगी भारी बारिश