यूपी,21 जुलाई,2025: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर समेत अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद व अन्य कई जिलों से वीडियो सामने आई है कि यहाँ रात के अंधेरे में आस-मान में कई ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए।
पश्चिमी यूपी के जनपद मुरादाबाद, हापुड़, अमरोहा व अन्य आस-पास के जनपदों में रात के अंधेरे में लोगों को आसमान में कई ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। इन ड्रोन को लेकर लोगों के मन में चिंता बनी हुई है की यह कोई खतरे की साजिश तो नहीं है।
पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। हालांकि हापुड़ एएसपी (ASP) का कहना है की ‘हो सकता है कि यूट्यूबरों के द्वारा ड्रोनों को उड़ाया जा रहा हो, लेकिन उन्होंने भी किसी खतरे वाली साजिश से मना नहीं किया है। वहीं दावा किया है कि इसके लिए विशेष जाँच टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
दहशत में हैं गाँव के लोग
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर समेत मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा व अन्य कई जिलों से वीडियो सामने आई है जहाँ रात के अंधेरे में आस-मान में कई ड्रोन उड़ते हुए देखे गए। इन ड्रोन को देखकर यहाँ रहने वाले लोग भी दहशत में हैं। लोगों का कहना है की हर दिन शाम ढलते ही आस-मान में रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दे रहें हैं।
कांवड़ियों के शॉट्स को कैप्चर के लिए हो रहा हो प्रयोग ?
हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने इस संबंध में संभावना जताई है कि ऐसा भी हो सकता है की इन ड्रोनों को यूट्यूबरों के जरिए उड़ाया जा रहा हो या हाइवे और कांवड़ियों के शॉट्स को कैप्चर करने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा हो और ऐसा सिर्फ हापुड़ जिले में ही नहीं, बल्कि अमरोहा, मुरादाबाद, बागपत व अन्य जिलों से भी खबरें सामने आ रही हैं।
विशेष टीम का किया गठन- हापुड़ एएसपी
इतनी संख्या में ड्रोन का आसमान में उड़ाए जाने पर उन्होंने किसी खतरे की साजिश से भी मना नहीं किया। हापुड़ एएसपी का कहना है की खतरे की साजिश को मद्देनजर रखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Zero Poverty Abhiyan UP: यूपी के इन लोगों को योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात