Mahindra Scorpio N Pickup Truck: महिंद्रा एक के बाद एक शानदार गाड़ियां लाने की तैयारी में है। कंपनी 15 अगस्त को अपनी चार नई गाड़ियों से पर्दा उठाने वाली है। इसके अलावा, महिंद्रा कई और नए मॉडल्स पर भी काम कर रही है। हाल ही में, महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन बेस्ड पिकअप ट्रक को महाराष्ट्र की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। कुछ साल पहले इसका कॉन्सेप्ट दिखाया गया था, और अब ये प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार दिख रही है। आइए, जानते हैं कि इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक में क्या खास होने वाला है।
Mahindra Scorpio N Pickup Truck की डिज़ाइन
इस पिकअप ट्रक (Mahindra Scorpio N Pickup Truck) का टेस्टिंग मॉडल डबल-कैब वर्जन में देखा गया है। पहले की जासूसी तस्वीरों से पता चला था कि महिंद्रा इसे सिंगल-कैब और डबल-कैब, दोनों रूपों में लाएगी। कंपनी ने इसे अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया है, ताकि ये कमर्शियल इस्तेमाल से लेकर लाइफस्टाइल पिकअप तक हर काम के लिए फिट हो।

इंजन और फीचर्स
इसके कॉन्सेप्ट में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिखाए थे, जैसे लेवल 2 ADAS, 5G कनेक्टिविटी, ट्रेलर स्वे कंट्रोल, ड्राइवर की थकान को डिटेक्ट करने वाला सिस्टम, कई एयरबैग्स, और 4Xplore 4WD सिस्टम। उम्मीद है कि इसके टॉप मॉडल में इनमें से कुछ हाई-टेक फीचर्स जरूर मिलेंगे।
ये भी देखे: Audi Cars: ऑडी की कारें अब भारत में हुई महंगी, 2 प्रतिशत तक वृद्धि