बालाघाट, 19 जुलाई 2025: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे झुलनापाठ जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। खबरों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
बालाघाट के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना लांजी थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने कहा कि हाकफोर्स और कोबरा बटालियन के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी माओवादियों ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की, जो करीब 2-3 घंटे तक चली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई। माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी माओवादी का शव बरामद नहीं हुआ है, इसलिए मारे गए माओवादियों की संख्या की पुष्टि शव मिलने के बाद ही हो सकेगी।
ये भी देखे: Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबलों और नक्सलीयों के बीच मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर