UP News: यूपी पुलिस को जल्द मिलेगें 21 नए IPS अधिकारी

by Nishi_kashyap
IPS अधिकारी

लखनऊ,18 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश पुलिस को जल्द ही 21 नए आईपीएस (IPS) अधिकारी मिलेंगे। नई दिल्ली में हुई डीपीसी (DPC) में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के 21 अधिकारियों को आईपीएस (IPS) संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति मिल गई है। डीपीसी (DPC) में संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों के अलावा प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद व् मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

जिन नामों पर सहमति बनी है, उनमें 1996, 1997 व 1998 बैच के पीपीएस (PPS) अधिकारी शामिल हैं। जल्द पदोन्नति आदेश जारी होगा।

सूत्रों का कहना है कि एएसपी (ASP) शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वीरेन्द्र कुमार, कमल किशोर व सुरेश चन्द्र रावत के नामों पर विचार नहीं हुआ। पिछले वर्ष 22 पीपीएस (PPS) अधिकारियों को आइपीएस (IPS) संवर्ग में प्रोन्नति प्रदान की गई थी।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने वाराणसी में अधिकारियों को दिए सख़्त आदेश

You may also like