69
बरेली,17जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले ने स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में स्वच्छ शहर की श्रेणी में बरेली ने देश भर में 20 वीं रैंक हासिल की है। बीते वर्ष के 80वें पायदान से 60 रैंक की छलांग लगाई है।
बतादें की मुरादाबाद और आगरा को संयुक्त रूप से दसवां स्थान मिला है। वहीं राजधानी लखनऊ को तीसरा स्थान मिला है। बरेली के 20 वें नंबर पर आने से नगर निगम अधिकारी बेहद उत्साहित हैं।
नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने जानकारी दते हुए बताया की तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में बरेली को देश भर में 20वीं रैंक मिली है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 17 और गोरखपुर को चौथी रैंक हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: बैंको में नहीं मिल रहे 10-20 रुपए के नोट, जानिए पूरा मामला