UP News: कांवड़ लाते समय मंदिर से चंद कदम दूर सिपाही की हुई दर्दनाक मौत

by Nishi_kashyap
सिपाही

यूपी,16 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश से बेहद दुखद भरी घटना सामने आई है। बतादें की कांवड़ यात्रा के दौरान एक सिपाही अपनी जान गंवा बैठा। मृतक युवक की पहचान सुनील गुर्जर के रूप में हुई है जिसकी उम्र महज 28 साल है। कुछ सालों पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने परिवार के साथ कांवड़ यात्रा पर निकला था। इसी दौरान उसकी हालत खराब हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मंदिर से कुछ मीटर पहले अचानक बिगड़ी तबीयत

सिपाही सुनील गुर्जर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गढ़ी छतर के रहने वाले थे। वह थाना किशनी की कुसमरा पुलिस चौकी पर चालक के पद पर तैनात थे। कांवड़ यात्रा के चलते सुनील तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आया था। वह परिवार वालों के साथ कांवड़ लेने गया था। लौटते समय बटेश्वर पहुँचने पर मंदिर से लगभग 20-25 मीटर पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिवार वालों ने किसी तरह उसके हाथों से मंदिर में कांवड़ चढ़वाई। उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

दो साल पहले हुई थी शादी

परिवार वाले सुनील को लेकर अस्पताल पहुँचे। हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा रेफर किया गया। वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक जाँच के बाद उसे जयपुर ले जाने की सलाह दी। मंगलवार की शाम जयपुर ले जाते समय ही रास्ते में सुनील ने दम तोड़ दिया। सुनील की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बतादें की सुनील की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी अभी तक कोई संतान भी नहीं है। उसकी इस तरह अचानक मौत हो जाने से सब लोग हैरान है। क्योंकि पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे थे।

यह भी पढ़े: UP News: सही स्टिचिंग न होने के कारण भाजपा नेता की बहन की मौत

You may also like