28
नई दिल्ली,15 जुलाई, 2025: अंतरिक्ष में भारत का कद ऊँचा करने वाले शुभांशु शुक्ला 20 दिन अंतरिक्ष में और 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं। शुंभाशु शुक्ला और क्रू के अन्य सदस्यों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल प्रशांत महासागर में उतरा। बतादें की शुभांशु शुक्ला का यान सोमवार शाम करीब 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अनडॉक हो चूका था।
यह भी पढ़े: चांदी ने दो दिन में लगाई बंपर छलांग, जानें अब कितनी है कीमत ?