UP Weather Update: IMD वैज्ञानिक अतुल सिंह ने मौसम संबंधी दी बड़ी अपडेट

by Nishi_kashyap
मौसम

यूपी,15 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश से मौसम संबंधित बड़ी खबर सामने आई है। मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के सीनियर वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब और मजबूत होकर ‘मॉनसून अवदाब’ में बदल गया है और मिली जानकारी के अनुसार यह धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है की, इस सिस्टम के प्रभाव से अगले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मॉनसूनी गतिविधियाँ तेज होंगी। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर हल्की बारिश होगी, साथ ही कुछे स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना बताई जा रही है।

पश्चिमी यूपी में भी 16 जुलाई से बारिश में बढ़ोतरी होगी। राजधानी लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश तेज हो सकती है वहीं कई इलाकों में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।

पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बारिश का नया दौर

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में विकसित हुआ निम्न दबाव अब एक शक्तिशाली मॉनसून अवदाब में बदल चूका है। यह मौसमी सिस्टम अब धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए यूपी की ओर आ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में मॉनसूनी गतिविधियाँ तेज होगी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को पूर्वांचल के एक-दो स्थानों पर बहुत तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है। जिसके लिए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है की राजधानी लखनऊ में भी बारिश की संभावना है इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े: GST में होंगे बड़े बदलाव! राज्यों और मंत्रालयों से सुझाव जुटा रहा वित्त मंत्रालय

 

You may also like