Radhika Yadav Murder Case: हत्यारे पिता को अदालत ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा

by Manu
Radhika Yadav Murder

गुरुग्राम, 12 जुलाई 2025: Radhika Yadav Murder News: गुरुग्राम के राधिका यादव हत्याकांड में स्थानीय कोर्ट ने राधिका के पिता और आरोपी दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने दीपक की और पुलिस रिमांड की मांग नहीं की थी। इससे पहले, शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को पुलिस ने दीपक को कोर्ट में पेश किया था और दो दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल एक दिन की रिमांड मंजूर की थी।

पुलिस की जांच में पता चला है कि 25 वर्षीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव (Radhika Yadav Murder) की गुरुवार (10 जुलाई 2025) को उनके पिता दीपक यादव ने सुशांत लोक, सेक्टर 57 स्थित अपने दो मंजिला घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। दीपक ने अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से कम से कम पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन राधिका की पीठ में लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी देखे: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पर नीरज चोपड़ा ने जताया दुख

You may also like