Hathras News: छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी पूर्व समाज कल्याण अधिकरी गिरफ्तार

by Manu
Muzaffarpur News

हाथरस, 12 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 57.53 लाख रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पांडेय को कानपुर से गिरफ्तार किया है। यह घोटाला 1999 से 2006 के बीच सात निजी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति में हुआ था।

हाथरस के सिकंदरा थाने में इस मामले में 57.53 लाख रुपये के गबन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी। सरकार ने जांच का जिम्मा ईओडब्ल्यू को सौंपा था। कानपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच के बाद पाया कि इस छात्रवृत्ति घोटाले में कुल 71 लोग शामिल थे, जिनमें 58 सरकारी कर्मचारी और 13 निजी व्यक्ति थे। इनमें से 25 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बाकी 35 सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

ये भी देखे: Kanpur: हावड़ा राजधानी पर पथराव, टूटे शीशे; 6 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार

You may also like