देहरादून, 11 जुलाई 2025: देहरादून के त्यूणी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऑल्टो कार (हिमाचल नंबर HP 09C 9788) से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। 10 जुलाई 2025 को हुई इस चेकिंग में पुलिस ने कार से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, लाल तार का एक रोल और एक बंडल सेफ्टी फ्यूज बरामद किया।
कार में सवार तीनों आरोपियों रिंकू, रोहित और सुनील विस्फोटक सामग्री के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना त्यूणी में विस्फोटक अधिनियम् के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पंचायत चुनाव और कांवड़ मेला को देखते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी थानों को सतर्क रहने और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत को उजागर किया है।
ये भी देखे: Punjab News: AGTF को बड़ी कामयाबी, बब्बर खालसा की हथियारों का जखीरा जब्त