Mandi Cloudburst: सराज पहुंचे सीएम सुक्खू , बोले- ‘हर आपदा प्रभावित को मिलेगा घर..’

by Manu
Mandi Cloudburst

मंडी, 9 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi Cloudburst) जिले में 30 जून को बादल फटने और बाढ़ आने से भारी तबाही मची। बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड पहुंचकर प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार हर प्रभावित परिवार को नया मकान बनाकर देगी, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती जमीन की उपलब्धता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के पास अपनी जमीन नहीं है, और ज्यादातर क्षेत्र वन भूमि के अंतर्गत आता है, जिसके लिए दिल्ली से अनुमति लेनी पड़ती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों को घर देने में कोई देरी नहीं होगी। इसके अलावा, जिन लोगों के मवेशी इस आपदा (Mandi Cloudburst) में मरे, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नदियों के किनारे सुरक्षात्मक दीवारें (डंगे) बनाए जाएंगे।

CM Visit Seraj mandi

सुक्खू ने अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रभावित की अनदेखी न हो। उन्होंने कहा, “यह आपदा अभूतपूर्व है, लेकिन सरकार पूरी ताकत के साथ आपके साथ है।” मुख्यमंत्री के दौरे और उनके आश्वासनों से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है, लेकिन जमीन की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है।

ये भी देखे: मंडी में बादल फटने के बाद बाढ़ का कहर, सोते समय घर के साथ बाढ़ में बहा पूरा परिवार

You may also like