UP News: तालाब में डूबी चार मासूम बच्चियाँ, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत

by Nishi_kashyap
चार मासूम बच्चियाँ

मुरादाबाद,09 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है। जिले में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई।

पशुओं का चारा लेने गई थी बच्चियाँ

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना क्षेत्र भगतपुर के अंतर्गत आने वाले ठिरियादान गाँव में मंगलवार को एक बेहद दुखद घटना घटी। जंगल में चारा लेने गईं चार मासूम बच्चियों में से तीन बच्चियों की तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई। मंगलवार शाम करीब पाँच बजे गाँव की चार बच्चियाँ – उजमा (10 वर्ष), निकहत (8 वर्ष), आराध्या उर्फ प्रियांशी (8 वर्ष), और सतपाल की बेटी प्रियांशी (9 वर्ष) जंगल में पशुओं का चारा लेने के लिए गई थीं। गर्मी ज्यादा होने के कारण चारों नज़दीक स्थित एक तालाब में नहाने के लिए उतर गईं। जैसे ही चारों बच्चियाँ पानी में उतरीं, कुछ देर बाद वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। इस दौरान सतपाल की बेटी प्रियांशी किसी तरह खुद को संभालने में कामयाब रही और तालाब से बाहर निकल गई।

बच्ची की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीण

तालाब से बाहर निकलते ही घबराई हुई प्रियांशी दौड़कर गाँव पहुँची और शोर मचाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और तुरंत तालाब के किनारे पहुँचे। ग्रामीणों ने बच्चियों की तलाश करने की कोशिश की, स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों, उजमा, निकहत और आराध्या के शव को तालाब से बाहर निकला गया। तीनों बच्चियों को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार और गाँव में छाया मातम

हादसे की खबर मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद पूरे गाँव में मातम छा गया। परिजनों की चीख-पुकार और रुदन से गाँव का माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और परिजनों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़े: UP Crime: पांचवी के छात्र ने साथी छात्र को मारा चाकू, जानिए वज़ह ?

You may also like