UP Crime: पांचवी के छात्र ने साथी छात्र को मारा चाकू, जानिए वज़ह ?

by Nishi_kashyap
चाकू

बागपत,09 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ परिषदीय विद्यालय के एक छात्रा ने अपने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार साथी छात्र ने होमवर्क की कॉपी दिखाने से मना कर दिया था। इस घटना का पता चलने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षिका ने छात्रा को डांटा और घर से परिजनों को बुलाकर लाने के लिए कहा। इसके बाद छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुँच गया।

बैग से चाकू निकाला और मुंह पर कर दिया वार

यह दर्दनाक घटना मंगलवार की है। उत्तर प्रदेश के बागपत के छपरौली कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर चार में कक्षा पाँच के छात्र ने अपने साथी छात्र से होमवर्क दिखाने के लिए कॉपी माँगी। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी दौरान एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया। अपने बैग से चाकू निकाला और छात्र के मुँह पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि चाकू आँख के नीचे लगा।

तमंचा लेकर स्कूल पहुँचा छात्र

इस घटना का पता चलते ही स्कूल की शिक्षिका ने हमलावर छात्र को डांटा और उसे स्कूल से घर भेजते हुए माता-पिता को साथ लेकर आने की बात कही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके कुछ देर बाद यह आरोपी हमलावर छात्र तमंचा लेकर स्कूल पहुँच गया और पीड़ित छात्र को धमकाने लगा।

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। थाना प्रभारी देवेश शर्मा का कहना है कि प्राचार्य घटना वाले दिन छुट्टी पर थी। शिक्षिका से बात नहीं हो पाई है। पूरे मामले की जानकारी की जा रही है। यदि आरोप जाँच में सही पाए गए तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: Kanwar Yatra: खाद्य विभाग का विशेष अभियान शुरू, बनाई गई सख्त योजना

You may also like