सीएम योगी का अयोध्या दौरा! पौधरोपण से पहले रामलला के दर्शन करेंगें सीएम योगी

by Nishi_kashyap
सीएम योगी

यूपी,09 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज जन सहभागिता के जरिए एक दिन में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नौ जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान-2025 में समाज के सभी वर्गों के साथ क्र सहयोग से नया इतिहास रचा जाएगा और केवल एक दिन में इस बार 37 करोड़ पौधे रोपे जायेंगे। मुख्यमंत्री योगी पौधरोपण महाभियान की शुरुआत करने से पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे।

इन स्थानों पर करेंगें सीएम योगी पौधरोपण

इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आज अयोध्या और आजमगढ़ में पौधरोपण करेंगे। उनके साथ वन राज्यमंत्री केपी मलिक, वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण सक्सेना भी मौजूद रहेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी बाराबंकी में पौधरोपण करेंगी।

रामलला के दर्शन करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी सुबह साढ़े नौ बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेंगे, जहाँ से वह हनुमानगढ़ जायेंगे और दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह योगी रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गाँव जायेंगे और त्रिवेणी वन फॉरेस्ट सिटी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौधरोपण करेंगे। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी जनसभा को संबोधित करेंगे।

75 जिलों में रहेंगे योगी सरकार के मंत्री

योगी सरकार के मंत्री 75 जिलों में रहेंगे। कैबिनेट, राज्यमंत्री व राज्यमंत्रिय़ों को पौधरोपण करने वाले जनपदों में बुधवार को पौधरोपण करना होगा। दारा सिंह चौहान देवरिया, सुनील कुमार शर्मा गाजियाबाद और अनिल कुमार बिजनौर में पौधरोपण करेंगे। राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल कानपुर नगर, कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फरनगर, रविंद्र जायसवाल वाराणसी, संदीप सिंह एटा, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर,चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा, जयवीर सिंह मैनपुरी, धर्मपाल सिंह बरेली, नंदगोपाल गुप्ता‘नंदी’प्रयागराज, अनिल राजभर आजमगढ़, राकेश सचान कानपुर देहात, सूर्यप्रताप शाही अयोध्या, स्वतंत्र देव सिंह गोरखपुर, बेबीरानी मौर्य अलीगढ़, एके शर्मा जौनपुर, योगेंद्र उपाध्याय आगरा, आशीष पटेल मीरजापुर, डॉ. संजय निषाद अंबेडकरनगर, ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर, गुलाब देवी संभल, गिरीश यादव प्रतापगढ़, धर्मवीर प्रजापति झांसी, असीम अरुण कन्नौज, जेपीएस राठौर मुरादाबाद, दयाशंकर सिंह बलिया, नरेंद्र कश्यप हापुड़, दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली, दयाशंकर मिश्र दयालु चंदौली में पौधरोपण महाभियान का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़े:  यूपी के 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, गरज-चमक के साथ होगी मूसलाधार बारिश

You may also like