चंडीगढ़,07 जुलाई, 2025: पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बतादें की आगामी 7, 8 और 9 जुलाई के लिए पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है की वे इस दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।
मौसम विभाग ने इन तीन दिन बिजली की गर्जना और भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। आज नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर,पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर और एस.ए.एस. नगर आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 8 और 9 जुलाई को पंजाब के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की लोगों से ख़ास अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। 1 जून से 6 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 89.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बतादें की अब तक राज्य में 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 से 6 जुलाई के बीच पंजाब में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 71 प्रतिशत ज्यादा है।
यह भी पढ़े: Breaking: पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 8 लोगों की मौत समेत दर्जनों लोग घायल