पटना, 5 जुलाई 2025: शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र (बिहार) के अंतर्गत आने वाले चार जिलों—रोहतास, भोजपुर, बक्सर और कैमूर—में पांच वर्षों से एक ही जिले में तैनात सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण शनिवार (5 जुलाई 2025) को किया गया।
शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कार्यालय में डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित स्थानांतरण बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी)—रोहतास के रौशन कुमार, कैमूर के हरिमोहन शुक्ला, बक्सर के शुभम शुक्ला और भोजपुर के श्रीराज—ने हिस्सा लिया।
डीआईजी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन पुलिस कर्मियों की सूची मांगी गई थी, जिन्होंने 30 जून 2025 तक एक ही जिले में पांच साल की सेवा पूरी कर ली थी। सूची के आधार पर स्थानांतरण बोर्ड ने 12 पुलिस निरीक्षकों, 60 सब-इंस्पेक्टरों (एसआई), 38 सहायक सब-इंस्पेक्टरों (एएसआई), 8 हवलदारों, 125 चालक हवलदारों, 89 चालक सिपाहियों और 815 सिपाहियों का स्थानांतरण किया।
उन्होंने यह भी बताया कि मुहर्रम के बाद सभी स्थानांतरित पुलिस कर्मी अपने नए जिले में योगदान देंगे। यह कदम निष्पक्ष और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, विशेष रूप से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर।
ये भी देखे: बिहार पुलिस: मशरक निरीक्षक अशोक कुमार सिंह निलंबित, जाने क्या है वजह