NIA का बड़ा एक्शन, डंकी के जरिए अमेरिका भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश; 2 आरोपी गिरफ्तार

by Manu
डंकी रूट

चंडीगढ़, 5 जुलाई 2025: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ‘डंकी रूट’ के जरिए लोगों को अवैध रूप से अमेरिका भेजने में शामिल था। शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (कांगड़ा जिला) के सनी उर्फ सनी डोनकर और पंजाब के रोपड़ के शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी, जो वर्तमान में दिल्ली के पीरागढ़ी में रह रहा था, को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के करीबी सहयोगी हैं, जिसे मार्च 2025 में एक पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित को डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजा गया था, लेकिन फरवरी 2025 में उसे अमेरिकी अधिकारियों ने भारत वापस डिपोर्ट कर दिया।

NIA की जांच के अनुसार, गगनदीप सिंह प्रत्येक व्यक्ति से करीब 45 लाख रुपये लेता था, उन्हें वैध वीजा का झांसा देकर स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको जैसे देशों से होकर खतरनाक यात्रा पर भेजता था। अब तक उसने 100 से अधिक लोगों को इस तरह अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाया। सनी इस गिरोह का मुख्य ‘डोनकर’ था, जो यात्रियों की अवैध यात्रा की व्यवस्था करता था, जबकि शुभम संधल हवाला नेटवर्क के जरिए लैटिन अमेरिका में मौजूद एजेंटों को पैसे ट्रांसफर करता था। जांच में यह भी सामने आया कि यात्रियों को रास्ते में शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी, ताकि उनसे अतिरिक्त पैसे वसूले जा सकें।

ये भी देखे: उत्पीड़न के आरोपी साहिल वर्मा को अमेरिका से निर्वासन के बाद गिरफ्तार

You may also like