Hamirpur News: हमीरपुर में गैस सिलैंडर में भीषण ब्लास्ट, 1 की माैके पर मौत

by Manu
आग

हमीरपुर, 4 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की उखली ग्राम पंचायत में शुक्रवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुए जोरदार विस्फोट में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मजदूर को बचने का कोई मौका नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार, यह मजदूर जल शक्ति विभाग के एक ठेकेदार के साथ काम करने के लिए गुरुवार शाम हमीरपुर पहुंचा था। मजदूरों का यह समूह उखली गांव में जल शक्ति विभाग के पंप हाउस के एक कमरे में रुका हुआ था। हादसे के समय कमरे में सात मजदूर थे। सिलेंडर फटने पर छह मजदूर भागकर अपनी जान बचा पाए, लेकिन एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई।

धमाके की तेज आवाज से आसपास का इलाका दहल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सदर पुलिस थाना हमीरपुर की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे: Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

You may also like