हिसार, 03 जुलाई 2025: हरियाणा वासियों के लिए राहत की ख़बर सामने आई है बतादें की हरियाणा के हिसार बस स्टैंड से आज शिमला के लिए एसी बस की सुविधा शुरू हो चुकी है। हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस सुबह 9:55 पर हिसार से शिमला के लिए रवाना हो चुकी है जो शाम करीब 7 बजे शिमला पहुंचेंगी। इस बस के लिए हिसार से शिमला का किराया 758 रुपए रखा गया है। इसके अलावा बस में आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं।
इन बसों की सर्विस भी शुरू
यदि सामान्य बस की बात करें तो इन बसों में शिमला तक का किराया 575 रुपए है। इसके अलावा, चंडीगढ़ रूट पर लंबे समय से बंद पड़ी सुबह 7:10 और दोपहर 12 बजे की एसी बस सेवाएँ भी दोबारा शुरू कर दी गई हैं।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रोडवेज अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले हिसार से शिमला के लिए सरकारी एसी बस की सीधी सेवा उपलब्ध नहीं थी, जिससे यात्रियों को निजी या सामान्य बसों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब इस बस की शुरुआत से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़े: Breaking: यूपी में तीन आईपीएस अफसरों के तबादले, किसे किस पद पर मिली तैनाती ?