UP News: पुलिस भर्ती के नाम पर छात्र से ठगे लाखों रुपये, डीसीपी ने दिए जाँच के आदेश

by Nishi_kashyap
ठगी

कानपुर,03 जुलाई 2025: उत्तरप्रदेश के कानपुर ज़िले से ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है बतादें की कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में एक पिता और बेटे ने पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर छात्र से 5.40 लाख रुपये हड़प लिए। नौकरी न मिलने पर छात्र ने अपने पैसे वापस माँगे, लेकिन आरोपियों ने उसे गाली-गलौज की।

पुलिस भर्ती के नाम पर की ठगी

पीड़ित छात्र पंकज सिंह ( पतारा बरनांव गडरियनपुर निवासी ) एक कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। कोचिंग सेंटर में उसकी मुलाकात पिपौरी निवासी शिवम सिंह से हुई। शिवम ने पंकज को अपने झांसे में फंसाया और कहा कि अब नौकरी पढ़ाई से नहीं, जुगाड़ से लगती है।

पैसे वापस माँगने पर दी धमकी

शिवम ने पंकज को झांसा दिया की 2.60 लाख रुपये देने पर वह उसकी नौकरी पुलिस विभाग में लगवा देगा। पंकज उसके बहकावे में आ गया और 1.20 लाख रुपये नकद और 1.40 लाख रुपये ऑनलाइन शिवम के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद सिपाही की भर्तियाँ खत्म हो गईं तो शिवम ने पंकज से कहा कि वह नौकरी किसी ओर विभाग में लगवा देगा। पंकज ने अपने साथियों के साथ पैसे वापसी की माँग की तो शिवम और उसका पिता पंकज को धमकाने लगे।

इस बारे पंकज ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो पंकज ने डीसीपी दक्षिण से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया। फिल्हाल मामले की जाँच की जा रही है।

यह भी पढ़े: UP News: फ़र्जी डिग्री देने वाली एक संस्था पर सीबीआई की रेड, शिक्षा विभाग में मची हलचल

You may also like