यूपी में 27 हजार स्कूल होंगे बंद ? पाँच दिन तक शिक्षक करेंगे विरोध प्रदर्शन

by Nishi_kashyap
स्कूल

लखनऊ, 02 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है बतादें कि प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के फैसले को लेकर शिक्षकों ने कड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। साथ ही आज आम आदमी पार्टी भी इसको लेकर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेगी।

उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीँ आज आम आदमी पार्टी भी इसको लेकर पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेगी। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 30 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल मर्ज करेगी जिस कारण 27 हजार से ज्यादा स्कूल बंद किए जा सकते हैं। सरकार के इस फैसले के खिलाफ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा तीन जुलाई से कई चरणों में प्रदर्शन किया जाएगा।

शिक्षक संघ तीन चरणों में करेगी आंदोलन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश के 822 ब्लॉकों में शिक्षकों, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों की बैठकें आयोजित कीं गई, जिनमें स्कूल बंदी के फैसले को लेकर विरोध करने का निर्णय लिया गया। इसमें 3 से 4 जुलाई को शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपकर स्कूल बंद करने के फैसले को वापस लेने की माँग की जाएगी।

इसके साथ ही इस फैसले के विरोध में 6 जुलाई को सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल बंदी के खिलाफ जन जागरूकता फैलाई जाएगी। वहीं 8 जुलाई को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

शिक्षा के अधिकार का है उल्लंघन

शिक्षक संघ का कहना है कि सरकार का यह फैसला शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। संघ का कहना है की स्कूल बंद होने से न केवल बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ेगा, बल्कि लाखों शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की नौकरियाँ भी प्रभावित होंगी।

आप का हल्ला बोल

वही आज प्रदेशभर में आम आदमी पार्टी ने भी सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की घोषणा की है। आप के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे का कहना है की योगी सरकार 27,000 सरकारी स्कूल बंद करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। यह शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है।

यह भी पढ़े: यूपी के इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा नहीं कर पाएँगे पुजारी, जानिए क्या है वजह ?

You may also like