नई दिल्ली, 01 जुलाई 2025: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम रूट पर 5,000 घोड़े और खच्चर श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा तक ले जाने के लिए तैयार हैं। यह यात्रा पहलगाम और बालटाल, दोनों रूट्स से की जा सकती है। पहलगाम में 1,900 घोड़े-खच्चर वालों का पंजीकरण हो चुका है, जबकि बाकियों की स्क्रीनिंग चल रही है।
पहलगाम से पवित्र गुफा (Amarnath Yatra) तक जाने और नुनवन आधार शिविर वापस लौटने की सेवा के लिए प्रत्येक श्रद्धालु को 8,000 से 85,000 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं। यह सफर 6 से 8 घंटे का होता है, इसलिए एक घोड़ा-खच्चर वाला दिन में केवल एक श्रद्धालु को ले जा सकता है।
वहीं, बालटाल रूट पर 4,910 पंजीकृत घोड़े-खच्चर वाले और 436 पालकी वाले उपलब्ध हैं। यहां पवित्र गुफा तक जाने और वापस आने की सेवा के लिए प्रति श्रद्धालु 5,000 से 7,000 रुपये खर्च होते हैं।
दोनों यात्रा (Amarnath Yatra 2025) मार्गों पर इस पवित्र यात्रा के दौरान करीब डेढ़ से दो लाख लोग, जिनमें मजदूर, अस्थायी दुकानदार, घोड़े-खच्चर वाले और पालकी वाले शामिल हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
ये भी देखे: अमरनाथ यात्रा का सरकार ने कम किए दिन, अब बस इतने दिन ही चलेगी यात्रा