पलवल, 01 जुलाई 2025: हरियाणा के पलवल जिले से बड़ा मामला सामने आया है। बतादें की पलवल जिले के हथीन क्षेत्र में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सौरव ने रीण्डका गाँव के राशन डिपो धारक गजेंद्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही डिपो होल्डर की ओर से जमा कराई गई सिक्योरिटी राशि को भी जब्त कर लिया गया है। ये बड़ी जानकारी जिला समाधान शिविर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है।
समाधान शिविर में शिकायतकर्ता नरवीर ने अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) जयदीप कुमार को शिकायत दर्ज की और कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अभी तक अनियमितताएँ मिलने के बावजूद थाने में केस दर्ज नहीं कराया है। बतादें की शिकायतकर्ता नरवीर ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की माँग की थी।
यह भी पढ़े: Haryana News: पिछड़ा वर्ग परिवार को सीएम सैनी की सौगात, इस योजना के तहत मिलेंगे 51 हजार रुपये