Kanpur News: सरसौल में ‘स्कूल चलो अभियान’ की हुई औपचारिक शुरुआत

by Nishi_kashyap
स्कूल चलो अभियान

कानपुर, 01 जुलाई 2025: कानपुर के सरसौल कस्बे में स्कूल चलो अभियान की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। इस ख़ास मौके पर शिक्षकों ने पारंपरिक रूप से बच्चों को तिलक लगाकर और फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

उत्तरप्रदेश कानपुर के सरसौल कस्बे में बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार को बच्चों की विद्यालय वापसी पर उत्साह का माहौल देखने को मिला। विशेष रूप से पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय, दिबियापुर सरसौल में शिक्षकों ने पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर और फूल बरसाकर छात्रों का का जोरदार स्वागत किया।

विद्यालय में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन में खीर परोसी गई, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। प्रधानाध्यापक आशीष सिंह ने बताया कि हमारे सभी शिक्षक एक जुलाई का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। आज से ‘स्कूल चलो अभियान’ की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सकेगी।

कई दिनों से चल रही थीं तैयारियाँ

विद्यालय में स्वागत समारोह की तैयारियाँ कई दिनों से चल रही थीं। इस खास मौके पर विद्यालय में प्रमुख रूप से अंजलि शुक्ला,प्रीती पांडेय, राजू सिंह, साधना सिंह,अंजुम बेगम, डॉ. कनीज फातिमा, तनु यादव, प्रियंका वाजपेयी व घनेश उत्तम आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: यूपी में 61 तहसीलदारों का प्रमोशन! जानिए किसे कहाँ मिली तैनाती

You may also like