UP News: नकली नोट सप्लाई करने वाली गैंग का भंडाफोड़, यूट्यूब से सीखा धंधा

by Nishi_kashyap
नकली नोट सप्लाई

मुजफ्फरनगर,01 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की जनपद की फुगाना थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर एक ऑटो कार की तलाशी ली तो उसमें से 15 लाख 16,400 रुपए की नकली करेंसी के 500, 100 और 200 के नकली नोट बरामद हुए। इसके साथ ही पुलिस ने नकली नोटों को छापने के कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं।

इस दौरान पुलिस ने कार से दो अभियुक्त गौरव उर्फ जतिन, अभय उर्फ तुषार को हिरासत में ले लिया है। गैंग का मुख्य सदस्य अंकित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिससे ढूढंने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

1 लाख के नकली नोट के बदले लेते थे 25 हजार रूपये

पुलिस ने गिरफ्त में आए इन दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की इस दौरान इन्होंने बताया कि उनके गैंग के मुख्य सदस्य अंकित ने यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था। जिसके बाद अंकित ने उन दोनों को भी अपने साथ शामिल कर नकली नोट छापने का गैंग तैयार किया था।

कई जगहों पर करते थे नकली नोट सप्लाई का काम

उन्होंने बताया कि मेरठ के पल्लवपुरम की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में मकान लेकर वह नकली नोट छापने का काम करते हैं और ₹1,00,000 के नकली नोट के बदले ₹25000 की असली रकम वसूल करते हैं। इसके साथ ही पूछताछ के दौरान ये भी पता चला की ये लोग दिल्ली, हापुर, मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर आदि जगहों पर नकली नोट सप्लाई करने का काम भी करते थे।

यह भी पढ़े: UP News: 1 जुलाई से बदलेंगे कई नियम! जानने के लिए पढ़े ये ख़बर

You may also like