Breaking: आप ने विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से किया बाहर, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

by Nishi_kashyap
विधायक कुंवर विजय प्रताप

पंजाब, 29 जून 2025: पंजाब की राजनीतिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बतादें की आम आदमी पार्टी ने आप विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मौजूदा विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से बाहर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आप ने ये बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप को 5 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है। आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि कुंवर विजय प्रताप ने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे। उनका कहना था की जब मजीठिया जेल में थे, तब सीएम मान ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की और उन्हें जमानत दे दी। उन्होंने कहा की परिवार का सम्मान सबका साझा होता है, चाहे कोई अमीर हो या गरीब, दोस्त हो या दुश्मन,चाहे नेता हो, अभिनेता हो। साथ ही उनका कहना था की सुबह-सुबह किसी के घर पर छापा मारना नीति के खिलाफ है।

यह भी पढ़े:  Punjab News: पवित्र ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को सीएम मान ने दी सख्त चेतावनी

You may also like