Punjab News: पवित्र ग्रंथों की बेअदबी करने वालों को सीएम मान ने दी सख्त चेतावनी

by Nishi_kashyap
सीएम मान

चंडीगढ़, 29 जून 2025: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है जानकारी के लिए आपको बतादें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पवित्र ग्रंथों की बेअदबी से जुड़े मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि, पवित्र ग्रंथों की बेअदबी से जुड़े मामलों में सजा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार जल्द ही एक कानून लाएगी।

सीएम मान ने अपने सरकारी आवास पर ‘सर्ब धर्म बेअदबी रोको कानून मोर्चा’ के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंजाब महान गुरुओं और संतों की पवित्र भूमि है, जिन्होंने पूरी दुनिया को आपसी प्रेम और सहनशीलता का रास्ता दिखाया है।

उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि पंजाब सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे के साथ-साथ समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता का मिश्रण है। सीएम मान ने जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों को सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए एक राज्य कानून बनाने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा कानूनी खामियों पर चिंता जाहिर की, जिसके कारण ऐसे अपराध करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं।

सीएम मान की सख्त चेतावनी

सीएम भगवंत सिंह मान ने चेतावनी देते हुए कहा की इन बेअदबी की घटनाओं में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा की राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे अपराधों में शामिल होने वाले लोगों को सुनिश्चित करे और उनपर कड़ी कार्रवाई करे।

यह भी पढ़े: UP News: गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएँगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए पुख्ता इंतज़ाम

You may also like