UP Monsoon News: नोएडा, लखनऊ समेत यूपी के 32 जिलों में होगी झमाझम बारिश, चार दिनों के लिए अलर्ट जारी

by Nishi_kashyap
बारिश

यूपी, 29 जून 2025: यूपी प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यूपी वासियों को भरी गर्मी से राहत मिली है क्यूंकि आज पुरे प्रदेश में मौसम सुहाना नजर आया। मौसम विभाग ने रविवार से लेकर दो से तीन दिन के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिन के लिए यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी प्रदेश के हर जिले में बारिश की बौछारें पड़ेंगी। साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून काफी मजबूत हो जाएगा।

बारिश का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज हरदोई, नोएडा, हमीरपुर, वाराणसी, मेरठ, इटावा और अलीगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

साथ ही कानपुर, मथुरा भदोही में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज बरेली. गाजीपुर, गोरखपुर, देवरिया, बागपत, मेरठ, संभल, जौनपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिलासपुर, बलरामपुर में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग द्वारा लखनऊ, अयोध्या, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, अमेठी, कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, हाथरस, में भी बारिश और बिजली गरजने का अलर्ट जारी किया गया है।

जुलाई में मॉनसून का दिखेगा ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में मॉनसून ओर मजबूत हो जाएगा। बताया जा रहा है की मॉनसूनी बारिश का सबसे ज्यादा असर जुलाई में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस बिच यूपी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़े: Haryana CET: हरियाणा में नहीं खोला जाएगा सीईटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल – सीएम नायब सैनी

 

You may also like