UP News: शिक्षकों की कमी से जूझ रहें राजकीय इंटर कालेज के छात्र, खतरे में पड़ा भविष्य

by Nishi_kashyap
राजकीय इंटर कालेज

सहारनपुर, 26 जून 2025: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 65 राजकीय इंटर कालेज के लिए शिक्षकों के 757 पद उपलब्ध है, जिनमें से 487 पद खाली पड़े हैं। इसके अलावा 36 कालेजों में स्थाई प्रधानाचार्य भी नहीं हैं। प्रवक्ताओं के भी 264 पदों में से 215 पद खाली हैं। साथ ही सहायक अध्यापक के भी 428 पदों में से 236 पद खाली हैं।

शिक्षण की गुणवत्ता हो रही प्रभावित

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अरविंद पाठक ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि शासन को इस बारे में अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा की इतनी ज्यादा संख्या में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षण व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों के अभाव में एक ही शिक्षक को कई विषय पढ़ाने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही परीक्षाओं में ड्यूटी देने और प्रशासनिक कार्य भी करने पड़ रहे हैं। इस परिस्थिति में शिक्षण की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। अनेक प्रतिभाशाली छात्र राजकीय इंटर कालेज से प्राइवेट कालेजों की ओर रुझान करने लगे हैं।

नई नियुक्तियाँ होने की अभी संभावना नहीं

इस स्थिति में सुधार होने और नई नियुक्तियाँ होने की अभी कोई संभावना नहीं है। जिले में चाहे माध्यमिक शिक्षा हो या फिर प्राथमिक शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में राज्य की उदासीनता साफ झलकती है। शासन ने ये फैसला लिया है कि सहारनपुर के 50 छात्रों वाले प्राइमरी और उच्च प्राथमिक वाले स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। क्यूंकि सरकारी प्रयासो के बाद भी सरकारी स्कूलों में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने को लेकर बिलकुल भी उत्साहित नहीं हैं जबकि प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़े: UP News: घर के बरामदे में सो रहे युवक को पुलिस की तेज रफ्तार से आ रही जीप ने रौंधा

You may also like