UP News: युवक ने बेचा किराए का मकान! चार लाख रुपये लेकर आरोपी परिवार संग फरार

by Nishi_kashyap
मकान

आगरा, 26 जून 2025: उतर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बतादें की आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर एक युवक ने परिचित से चार लाख रुपये ले लिए। इसके बाद ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया। पीड़ित को कुछ समय बाद पता लगा कि मकान किराए का था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

आरोपी ने मकान बेचने के नाम पर माँगे 4 लाख रुपये

धोखाधड़ी के मामले में सिकंदरा के नालंदा टावर निवासी सुशील कटारा ने केस दर्ज कराया है। उसने बताया कि आवास विकास सेक्टर-12 एंथला निवासी नीरज शर्मा से उसकी दोस्ती थी। उसने बताया की एक दिन आरोपी ने मकान बेचने के नाम पर 4 लाख रुपये माँगे। पहले उन्होंने मना कर दिया। बाद में एग्रीमेंट की लिखा-पढ़ी कर 4 लाख रुपये ले लिए।

मकान पर ताला लगाकर आरोपी परिवार समेत फरार

अक्तूबर 2024 में बैनामा करने की बात हुई थी। आरोपी मकान पर ताला लगाकर परिवार संग फरार हो गया है। सिकंदरा थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले से गवाह इकट्ठा किए जा रहें हैं।

यह भी पढ़े: UP News: शहर की ख़राब पड़ी लाइटें होंगी ठीक! नगर निगम ने चलाया सात दिन का विशेष अभियान

You may also like