आगरा, 26 जून 2025: नगर निगम ने तिरंगा लाइट, स्ट्रीट लाइट ठीक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत एक सप्ताह तक बंद पड़ी लाइटों को ठीक किया जाएगा।
इन जगहों की खराब लाइटें होगी ठीक
मानसून में स्ट्रीट लाइट के तार और खराब पड़ी तिरंगा लाइटों को ठीक कराने के लिए नगर निगम ने सात दिन का विशेष अभियान चलाया है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, मार्गों, चौराहों, ऐतिहासिक स्थलों और बाजारों की लाइटों को इस अभियान में ठीक किया जायेगा।
अभियान में बनाई गई हैं दो टीमें
नगर निगम के चीफ इंजीनियर विद्युत एवं यांत्रिक नगर निगम अजय कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान में दो टीमें बनाई गई हैं, जो दिन और रात में स्ट्रीट लाइट, तिरंगा, डेकोरेटिव लाइट्स को ठीक करेंगी। इसके अलावा सड़क और फुटपाथ किनारों पर लगे पोल पर पीवीसी पाइप चढ़ाये जा रहे हैं ताकि करंट से बचाव किया जा सके।
नगर निगम अधिकारी की लोगों से खास अपील
बतादें की सभी पोल की चैकिंग के साथ खुले बॉक्स और तारों पर टेप लगाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है की कहीं भी खुला बॉक्स और तार देखें तो तुरंत नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 1533 पर सूचना दें। अगर किसी क्षेत्र की लाइट खराब है तो इसके लिए शिकायत पंजीकृत कराई जा सकती है।
यह भी पढ़े: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में दवाओं की अपूर्ति के अभाव में आर्थिक मार झेल रहे मरीज