हरियाणा, 25 जून 2025: हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बतादें की 24 घंटे में प्रदेश के 7 जिलों में 16 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालाँकि अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।
जानकारी के लिए आपको बतादें की अब तक 489 लोगों में कोरोना की पुष्टि की जा चुकी है। यदि एक्टिव केसों की बात करें तो कुल 61 केस प्रदेश में एक्टिव है। जिसमें गुरुग्राम में सबसे ज्यादा केस बताए जा रहें हैं (20)
सिविल सर्जन भी पाई गई कोरोना पॉजिटिव
सोनीपत जिले की सिविल सर्जन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनका उपचार कर उन्हें घर में होम आइसोलेट कर दिया गया है। बतादें की कोरोना के सबसे ज्यादा मामले तीन जिलों में पाए गए हैं। पहला गुरुग्राम, दूसरा फरीदाबाद और तीसरा करनाल। कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का कहना है की कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन सावधानी और सतर्कता जरूर बरतें।
यह भी पढ़े: Weather Update: पंजाब के इन जिलों में मौसम विभाग ने 30 जून तक जारी किया भारी बारिश का अलर्ट