Haryana News: अब दो पहिया वाहन के कारण काटे जा रहे हैं बीपीएल कार्ड

by Nishi_kashyap
बीपीएल कार्ड

अंबाला,25 जून 2025: पहले परिवार पहचान पत्र में चार पहिया वाहन होने के कारण लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काटे जा रहे थे। लेकिन अब जिन लोगों के पास दो पहिया वाहन हैं उन लोगों के भी बीपीएल राशन कार्ड काटे जा रहें है। इसके अलावा पहचान पत्र में बढ़ी आय के कारण बुढा़पा पेंशन भी नहीं लग रही है, जिस कारण लोग कभी आरटीओ कार्यालय तो कभी नगर परिषद अंबाला सदर में परिवार पहचान पत्र केंद्र के चक्कर काट रहे हैं। लोगों को बीपीएल राशन कार्ड कटने के संबंध में किसी तरह ही कोई राहत नहीं मिल पाई है।

गुरु नानक नगर निवासी (सुधीर कुमार) ने बताया कि उनके पास एक एक्टिवा है। लेकिन उनके परिवार पहचान पत्र में एक ओर एक्टिवा चढ़ा दी गई है। जिसके कारण उनका बीपीएल राशन कार्ड काट दिया गया है।

इसकी जानकारी उन्होंने नगर परिषद अंबाला सदर में परिवार पहचान पत्र केंद्र को दी। इसके बाद उन्हें यहाँ से आरटीओ कार्यालय भेजा गया और बताया गया कि आरटीओ कार्यालय से एक्टिवा की एनओसी लेनी है और उसे सीएससी के माध्यम से रिक्वेस्ट डलवानी पड़ेगी।

यह भी पढ़े: UP News: कानून व्यवस्था पर अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे सीएम योगी

You may also like