सावन के प्रथम सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे अखिलेश यादव

by Manu
अखिलेश यादव

वाराणसी, 24 जून 2025: सावन 2025 के प्रथम सोमवार (14 जुलाई) को वाराणसी में चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के नेतृत्व में यादव बंधुओं द्वारा बाबा काशी विश्वनाथ के जलाभिषेक की परंपरागत रस्म होगी, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें इस पवित्र आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

चंद्रवंशी गोप सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष लालजी चंद्रवंशी ने बताया कि अखिलेश यादव ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया और 14 जुलाई को होने वाले इस जलाभिषेक में विश्व कल्याण की कामना के साथ भाग लेने की सहमति दी। उन्होंने कहा कि समिति इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियों में जुट गई है। यह परंपरा 1932 से चली आ रही है, जब यदुवंशियों ने अकाल से रक्षा के लिए जलाभिषेक शुरू किया था।

जलाभिषेक यात्रा केदारघाट से शुरू होगी, जहां यादव बंधु गंगा स्नान के बाद गंगाजल लेकर गौरीकेदारेश्वर मंदिर, तिलभांडेश्वर, शीतला मंदिर, आल्हादेश्वर महादेव, और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। इस आयोजन में हजारों शिव भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।

ये भी देखे: महाराणा प्रताप की जयंती पर दो दिन के सार्वजनिक अवकाश हो- अखिलेश यादव

You may also like