अमृतसर में BSF को बड़ी कामयाबी, 7 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन के साथ ड्रोन जब्त

by Manu
BSF

अमृतसर, 20 जून 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पंजाब के अमृतसर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रोन के जरिए हो रही नशीले पदार्थों की तस्करी को नाकाम कर दिया। बीती रात, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गांव मोड़ के एक खेत से 7.470 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन (जिसे ‘बर्फ’ या ICE के नाम से जाना जाता है) की भारी खेप बरामद की। यह ड्रोन से लाई गई अब तक की सबसे बड़ी ICE की खेप है, जिसे बीएसएफ ने पंजाब में पकड़ा है।

यह ऑपरेशन बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली सटीक जानकारी पर आधारित था। सूचना मिलते ही जवानों ने रात के अंधेरे में एक सुनियोजित अभियान चलाया और अत्याधुनिक काउंटर-ड्रोन तकनीक की मदद से संदिग्ध ड्रोन को ट्रैक कर निष्क्रिय कर दिया। तलाशी के दौरान खेत में एक ड्रोन मिला, जिसके साथ एक काला बैग बंधा था। बैग की जांच करने पर उसमें मेथाम्फेटामाइन के सात पैकेट मिले, जिनका कुल वजन 7.470 किलोग्राम था।

ये भी देखे: पंजाब बॉर्डर से हेरोइन की बड़ी खेप जब्त, BSF को मिली बड़ी कामयाबी

You may also like