इंडिगो फ्लाइट का दरवाज़ा हुआ लॉक ! पंजाब कांग्रेस इंचार्ज समेत इतने समय तक फंसे रहे यात्री

by Nishi_kashyap
इंडिगो फ्लाइट

पंजाब,19 जून 2025: कांग्रेस प्रभारी के प्लेन में फंसने का बड़ा मामला सामने आया है। बतादें की छत्तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने यह दावा किया है कि बुधवार को दिल्ली से रायपुर एयरपोर्ट लैंड हुई फ्लाइट का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था, जिसकी वजह से यात्री क़रीब आधे घंटे से ज़्यादा समय तक इंडिगो फ्लाइट में फँसे रहे।

इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी ख़राबी

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E 6312 का दरवाजा तकनीकी खराबी के कारण खुल नहीं पाया। फ्लाइट में कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।

30 मिनट से भी ज़्यादा समय तक बंद रहा फ्लाइट का दरवाज़ा

हालांकि, एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है की उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। महापौर मीनल चौबे ने जानकरी देते हुए बताया कि दोपहर 2.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फ्लाइट संख्या 6ई-6312 का दरवाजा करीब 30 मिनट से भी ज़्यादा समय तक बंद रहा।

सुरक्षित बाहर निकले यात्री

भूपेश बघेल ने बताया कि जब लंबे समय के बाद दरवाजा खुला तो यात्री सुरक्षित बाहर निकले।

यह भी पढ़े: पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत राशन लेने वालों के लिए जारी हुआ अलर्ट

You may also like