पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत राशन लेने वालों के लिए जारी हुआ अलर्ट

by Nishi_kashyap
राशन

पंजाब,19 जून 2025: पंजाब में मुफ्त राशन लेने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बतादें की मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के लिए बड़ी सूचना जारी की गई है। साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में रहने वाले लोगों के लिए स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ लेने के लिए कार्ड में दर्ज सभी पारिवारिक सदस्यों का ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। बतादें की ये प्रक्रिया अब घर बैठे ही की जा सकती है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डॉ. नवरीत ने लाभ लेने वाले लाभार्थियों से यह अपील की है कि वे जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाले।

लाभार्थी स्मार्ट फोन के जरिए आसानी से कर सकते हैं ई-केवाईसी

ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है जिन लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है वो 30 जून तक इसे जरूर करवाले। जानकारी के लिए आपको बतादें की यदि कोई लाभार्थी ये प्रक्रिया नहीं करवाता है, तो राशन कार्ड धारकों को मिलने वाली गेहूं की सुविधा बंद हो सकती है। डॉ. नवरीत ने बताया कि अब सरकार ने ‘मेरा ई-केवाईसी’ ऐप के जरिए फेशियल रिकॉग्निशन को शुरू कर दिया है। जिसकी मदद से लाभार्थी अपने घर बैठकर ही स्मार्ट फोन के जरिए अपना और अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:  Chardham Yatra: 32 लाख श्रद्धालु पूरी कर चुके हैं अपनी चारधाम यात्रा

You may also like