पंजाब,18 जून 2025: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप भी अगले महीने कहीं घूमने का प्लान कर रहें है तो सावधान हो जाइए। क्यूंकि 9, 10 और 11 जुलाई को पंजाब राज्य में सरकारी बसें नहीं चलेंगी।
बतादें की पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने अपनी माँगों को पूरा करवाने के लिए तीन दिन चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। पंजाब रोडवेज यूनियन के नेता कमल कुमार, रेशम सिंह गिल,बलविंदर सिंह राठ,और शमशेर सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार के साथ कई बार मीटिंग करने के बावजूद भी उनकी मांगों का कोई समाधान अभी तक नहीं हुआ है।
इसी के चलते उन्होंने 30 जून को राज्य परिवहन निदेशक कार्यालय के सामने धरना देने का फैसला लिया है। इसके अलावा उन्होंने उनकी मांगें पूरी न होने पर 9, 10 और 11 जुलाई को चक्का जाम करने के साथ साथ मुख्यमंत्री आवास पर स्थायी धरना देने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़े: Punjab News: इतने समय के लिए रद्द हुई अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियाँ