आयातुल्लाह अली खामनेई की अमेरिका को धमकी, कहा- ‘ईरान कभी नहीं करेगा सरेंडर..’

by Manu
अयातुल्ला अली खामेनेई

तेहरान, 18 जून 2025: Iran Israel War: ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे तनावपूर्ण संघर्ष के बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इज़राइल और अमेरिका को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इज़राइल ने ईरान पर हमला करके बहुत बड़ी भूल की है और उसे इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। खामनेई ने साफ शब्दों में कहा, “इज़राइली शासन को समझ लेना चाहिए कि हिट-एंड-रन का ज़माना अब खत्म हो चुका है। उनके अपराध की सजा उन्हें ज़रूर मिलेगी।”

किसी भी हाल में आत्मसमर्पण नहीं करेगा ईरान – खामनेई

खामनेई ने यह भी दोहराया कि ईरान किसी भी हाल में आत्मसमर्पण नहीं करेगा, चाहे वह “थोपी गई शांति” हो या युद्ध। उन्होंने मंगलवार और बुधवार को अपने बयानों में इज़राइल के साथ-साथ अमेरिका को भी निशाना बनाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से मंगलवार को ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए खामनेई ने कहा, “जो लोग ईरान के इतिहास को जानते हैं, वे समझते हैं कि धमकी की भाषा ईरानी जनता पर कभी काम नहीं करती। अमेरिका को यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए कि उसकी किसी भी सैन्य कार्रवाई का परिणाम अपूरणीय नुकसान होगा।”

खामनेई ने अपने संबोधन में ईरानी जनता से एकजुट रहने की अपील की और देश की सैन्य ताकत व आत्मबल को ईश्वर के प्रति विश्वास का प्रतीक बताया। यह बयान उस समय आया है, जब इज़राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं, जिसके जवाब में ईरान ने भी बैलिस्टिक मिसाइलों से पलटवार किया है। इस संघर्ष में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडरों और वैज्ञानिकों के मारे जाने की खबरें हैं, जिससे खामनेई के नेतृत्व पर दबाव बढ़ गया है।

ये भी देखे: इजरायल के हमले के बाद परिवार के साथ बंकर में छिप गए अयातुल्ला अली खामेनेई!

 

You may also like