UP News: टॉप करने वाले मेधावी छात्रों को सीएम योगी ने किया सम्मानित

by Nishi_kashyap
मेधावी छात्र

लखनऊ,13 जून 2025: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मेधावी सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को सीएम योगी के हाथों सम्मान दिया गया। बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने वाले ये मेधावी छात्र प्रदेश के दूरदराज के ऐसे इलाकों से भी आए थे, जहाँ संसाधनों की बेहद कमी है। इनमे कुछ ऐसे छात्र भी थे, जिन्होंने लखनऊ जैसा महानगर पहली बार देखा था। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मान मिलना उनके लिए बेहद गर्व की बात है।

आईआईटी में जाना चाहता है मेधावी छात्र राजकपूर

बस्ती से आए एक मेधावी छात्र राजकपूर के पिता बचपन में ही गुजर गए थे। इस छात्र के हाईस्कूल बोर्ड में 94 प्रतिशत अंक आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार उसकी माँ ने घर के पास स्थित पेट्रोल पंप पर झाड़ू-पोछा कर उनकी परवरिश की है और उन्हें पढ़ाया है। छात्र ने बताया की वह बड़े होकर आईआईटी में जाना चाहता हैं। बतादें की मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार के तौर पर उसे 50 हजार रुपये का चेक मिला है। राजकपूर ने कहा की उसे मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा उसने यह कभी सोचा भी नहीं था। ये पल उसके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं मेधावी छात्रा अनीता यादव के पिता

गाजीपुर से आई मेधावी छात्रा अनीता यादव, जिनके पिता सुरेश यादव एक निजी कंपनी में मजदूरी करते हैं। मेहनत-मजदूरी से कमाए रुपये से वह अपनी बेटी अनीता के सपनों को सींच रहे हैं। बतादें की अनीता ने हाईस्कूल में 96 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए है। उसने कहा की सीएम योगी के साथ खिंचवाई तस्वीर को वह हमेशा घर की दीवार पर लगाए रखेगी।

यह भी पढ़े:  UP News: अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद सीएम योगी के आज के सभी कार्यक्रम निरस्त

 

You may also like