UP News: छात्रा से ठगे 70 हजार रुपए, मानसिक तनाव में आकर छात्रा ने की आत्महत्या

by Nishi_kashyap
छात्रा

प्रयागराज,12 जून 2025: शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा का कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ शव मिला। छात्रा की पहचान दिव्यांशी (20) के रूप हुई है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा बलिया जिले की रहने वाली थी।

शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा का कमरे के अंदर फंदे से लटका हुआ शव मिला। छात्र की पहचान बलिया निवासी दिव्यांशी (20) के रूप हुई है। छात्रा के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया था, जिस पर क्लिक करने से उसके खाते से करीब 70 हजार रुपए कट गए। इसी बात को लेकर वह बहुत परेशान रहने लगी थी। गुरुवार को उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को इस बार में जानकारी दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लिया। फ़िल्हाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े:  UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के हादसे पर जताया दु:ख

 

You may also like