UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के हादसे पर जताया दु:ख

by Nishi_kashyap
विमान हादसा

लखनऊ,12 जून 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है और जान गवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

सीएम योगी ने अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति अत्यंत गहरी संवेदना प्रकट की है।

योगी ने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर बहुत पीड़ादायक है। इसमें कई यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि सभी सुरक्षित रहें और इस प्रकार की घटनाओं में कोई जनहानि न हो।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रार्थना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम के दौरान कहीं।

यह भी पढ़े:  इस मंदिर में लागु हुआ ड्रेस कोड! हाफ पैंट, जींस, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़ों में मंदिर में नहीं होगा प्रवेश

 

You may also like