रायपुर, 11 जून 2025: Chhattisgarh IPS Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने 2021 बैच के आठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले किए। इनमें से सात अधिकारियों को नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बनाकर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के जिलों में तैनात किया गया है।
यह कार्रवाई सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की 9 जून 2025 को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम (आईईडी) विस्फोट में शहादत के बाद की गई, ताकि नक्सल विरोधी अभियानों को और मजबूती दी जा सके।
यह निर्णय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए लिया गया है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, और कांकेर जैसे जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशनों के लिए डायरेक्ट आईपीएस अधिकारियों को एएसपी (ऑपरेशन) के रूप में तैनात किया गया है। बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियानों के लिए नए एएसपी ऑपरेशन पद भी सृजित किए गए हैं।

ये भी देखे: BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर