Amritsar News: अमृतसर में हवाला रैकेट का पर्दाफाश, कैश के साथ आरोपी गिरफ्तार

by Manu
हवाला रैकेट

अमृतसर, 07 जून 2025: अमृतसर देहाती पुलिस ने अंतर्राज्यीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए लुधियाना निवासी बचित्र सिंह उर्फ दलप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12.99 लाख रुपये की भारतीय करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। थाना लोपोके पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत के निर्देश पर जांच के लिए पुलिस रिमांड में लिया है।

एसपी (इन्वेस्टिगेशन) आदित्य वारियर कप्तान ने बताया कि 1 जून 2025 को देहाती पुलिस ने फतेह सिंह उर्फ गांधी, रणजीत सिंह काला और जगरूप सिंह लल्ली को 5 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल (.30 बोर), 1 जिगाना पिस्तौल और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच के दौरान बचित्र सिंह का नाम सामने आया, जिसके बाद छापेमारी कर उसे भारतीय करेंसी के साथ पकड़ा गया। इसके बाद हवाला रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी देखे: फिरोजपुर पुलिस ने नार्को हवाला सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, लाखों के ड्रग्स जब्त

You may also like